मंदिरों में स्वच्छता का महा अभियान शुरू: प्रियंका शर्मा
सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन त्यौहार के मद्देनजर मंदिरों में स्वच्छता को लेकर महा-अभियान शुरू कर दिया गया है। जन्माष्टमी का पावन पर्व 16 अगस्त को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर परिसरों व आसपास साफ-सफाई को लेकर सीनियर डिप्टी मेयर ने विशेष स्वच्छता सेवा अभियान शुरू किया। शिवाला बाग भाइयां में नतमस्तक होने के बाद मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल बाहरी सफाई का नहीं, बल्कि "स्वच्छ मंदिर, पवित्र भक्ति" की भावना का भी प्रतीक है।

What's Your Reaction?






