श्री गुरु हरकृष्ण स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह
चीफ खालसा दीवान के अधीन चलते श्री गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल , जी.टी. रोड के गुरु अर्जन देव ऑडिटोरियम में वर्ष 2024-25 की कक्षा 12वीं के परिणामों में मेरिट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर प्रार्थना से हुई । स्कूल की प्रधानाचार्या कवलप्रीत कौर ने गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया । कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने जीवन में माँ की भूमिका से संबंधित कोरियोग्राफी, युगल गीत, नैतिक मूल्यों पर आधारित नाटक और पंजाब का प्रसिद्ध लोक नृत्य भांगड़ा प्रस्तुत किया, जिसका उपस्थित अतिथियों ने भरपूर आनंद लिया।

What's Your Reaction?






