एक्टिवा सवार लुटेरों ने व्यक्ति से लूटा मोबाइल

जालंधर | आदर्श नगर के पास एक्टिवा सवार तीन लुटेरे एक राहगीर को डरा-धमका कर मोबाइल छीनकर ले गए। थाना-2 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की है। 39 साल के बृजलाल वासी गांव तीरछा जिला सुल्तानपुर (यूपी) ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह वर्तमान में न्यू जवाहर नगर में रहता है। वीरवार देर शाम वह आदर्श नगर चौक से कपूरथला चौक की ओर पैदल जा रहा था। इस दौरान आदर्श नगर पार्क के पास एक एक्टिवा पर तीन युवक आए और उसे घेर लिया। उन्होंने चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी देकर जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया और फरार हो गए।

Aug 9, 2025 - 07:26
 0
एक्टिवा सवार लुटेरों ने व्यक्ति से लूटा मोबाइल
जालंधर | आदर्श नगर के पास एक्टिवा सवार तीन लुटेरे एक राहगीर को डरा-धमका कर मोबाइल छीनकर ले गए। थाना-2 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की है। 39 साल के बृजलाल वासी गांव तीरछा जिला सुल्तानपुर (यूपी) ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह वर्तमान में न्यू जवाहर नगर में रहता है। वीरवार देर शाम वह आदर्श नगर चौक से कपूरथला चौक की ओर पैदल जा रहा था। इस दौरान आदर्श नगर पार्क के पास एक एक्टिवा पर तीन युवक आए और उसे घेर लिया। उन्होंने चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी देकर जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया और फरार हो गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Suraj Singh Welcome to My Profile