तीन थानों के 180 गांवों में तीन लाख लोगों की सुरक्षा 84 पुलिसकर्मियों के भरोसे
कठूमर. राज्य सरकार पुलिस को हाईटेक व अन्य संसाधनों से लैस करने का भले ही प्रयास कर रही हो, लेकिन पुलिस थानों में बिना नफरी के आपराधिक गतिविधियों व अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।कठूमर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस के तीन थानों के पास नफरी की इतनी कमी है कि करीब 180 गांवों के करीब तीन लाख लोगों की सुरक्षा व्यवस्था केवल 80 पुलिसकर्मियों के भरोसे चल रही है। इन पुलिसकर्मियों में भी छह तो चालक शामिल हैं। कठूमर, धोलागढ़ देवी व खेरली इन तीन थानों में शामिल अंतिम गांवों की दूरी 15 से 28 किमी है। जहां पहुंचने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ती है।

What's Your Reaction?






