मोटरसाइकिल पर सवार थे 3 लोग, नाले में गिरी बाइक, एक लड़के ने खुद को बचाया!
एक अनोखे वायरल वीडियो में एक मोटरसाइकिल नाले में गिरती है. वीडियो की खास बात ये रहती है कि पीछे बैठा लड़का खुद को बचा लेता है. इस पूरी घटना ने वीडियो को खास और थोड़ा सा फनी भी बना दिया है. लोगों ने भी लड़के की तुलना स्पाइडरमैन से की है.

What's Your Reaction?






