दूल्हा दुल्हन के बीच अंगूठी खोजने की थी रस्म, देखकर लगा- ‘डर का माहौल है!’
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन दूध में अंगूठी खोजने की रस्म में गंभीरता से लगे हैं. वीडियो की स्पीड तेज़ होने से यह फनी लग रहा है. वहीं दूल्हा दुल्हन की यह प्रतियोगिता कुछ डरावनी सी भी लग रही है. फिर भी यूज़र्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं.

What's Your Reaction?






