फाजिल्का में आपातकालीन मॉकड्रिल:सिविल डिफेंस ने दी रेड-ग्रीन सिग्नल की जानकारी, 12 विभागों ने लिया हिस्सा

फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में आज (शनिवार को) मॉकड्रिल किया गया l जिसमें सिविल डिफेंस की 12 सर्विसेज के तहत विभिन्न विभागों ने हिस्सा लिया l जिसमें लोगों को बताया गया कि आपातकालीन के समय किस तरह से खुद का बचाव करना है l और इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी कैसे काम करेंगे l अधिकारी मनप्रीत सिंह ने बताया कि लोगों को सिर्फ जागरूक करने के लिए आज मॉकड्रिल हुई l किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ मॉकड्रिल है, ताकि लोगों को पता चल सके कि रेड बर्निंग क्या होती है, ग्रीन वार्निंग क्या होती है l किस तरह से खुद को अधिक से अधिक होने वाले खतरे से बचा जा सके l दो मिनट के होते हैं रेड एंड ग्रीन सिग्नल उन्होंने बताया कि रेड सिग्नल और ग्रीन दोनों दो मिनट के होते है l लेकिन रेड सिग्नल लगातार चलता है जो हाई ओर लो पिच दोनों पर बजाया जाता है l जिसका मतलब खतरा है, जबकि ग्रीन सिग्नल एक ही पिच पर बजाया जाता है l उसका मतलब खतरा खत्म हो गया और विमान अपने इलाके से जा चुका है l साथ ही उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस में 12 सर्विस को शामिल किया गया है l जिसमें स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड, जिला प्रशासन व अन्य सर्विस शामिल है l

Jun 1, 2025 - 01:02
 0
फाजिल्का में आपातकालीन मॉकड्रिल:सिविल डिफेंस ने दी रेड-ग्रीन सिग्नल की जानकारी, 12 विभागों ने लिया हिस्सा
फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर में आज (शनिवार को) मॉकड्रिल किया गया l जिसमें सिविल डिफेंस की 12 सर्विसेज के तहत विभिन्न विभागों ने हिस्सा लिया l जिसमें लोगों को बताया गया कि आपातकालीन के समय किस तरह से खुद का बचाव करना है l और इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी कैसे काम करेंगे l अधिकारी मनप्रीत सिंह ने बताया कि लोगों को सिर्फ जागरूक करने के लिए आज मॉकड्रिल हुई l किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ मॉकड्रिल है, ताकि लोगों को पता चल सके कि रेड बर्निंग क्या होती है, ग्रीन वार्निंग क्या होती है l किस तरह से खुद को अधिक से अधिक होने वाले खतरे से बचा जा सके l दो मिनट के होते हैं रेड एंड ग्रीन सिग्नल उन्होंने बताया कि रेड सिग्नल और ग्रीन दोनों दो मिनट के होते है l लेकिन रेड सिग्नल लगातार चलता है जो हाई ओर लो पिच दोनों पर बजाया जाता है l जिसका मतलब खतरा है, जबकि ग्रीन सिग्नल एक ही पिच पर बजाया जाता है l उसका मतलब खतरा खत्म हो गया और विमान अपने इलाके से जा चुका है l साथ ही उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस में 12 सर्विस को शामिल किया गया है l जिसमें स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड, जिला प्रशासन व अन्य सर्विस शामिल है l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow