राजवीर की बदौलत जालंधर ने रोपड़ को हरा सेमिफाइनल में किया प्रवेश

भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जारी इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप अंडर-19 में जालंधर की टीम ने क्वाटर फाइनल में रोपड़ को हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोपड़ की टीम ने 26.4 ओवरों में 87 रनों पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी करते हुए रोपड़ की तरफ से राजवीर ने 24, हरसिमरन ने 11, नमनदीप ने 13 रनों का योगदान दिया। जबकि चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। गेंदबाजी में जालंधर की तरफ से मयंक ने 3 और राजवीर सिंह ने 6 विकेट हासिल की। लक्ष्य का पीछा करन उतरी जालंधर ने अपनी पहली पारी 90 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 332 रनों पर घोषित करते हुए 245 रनों की बढ़त बनाई। टीम की तरफ से जश्‍न चुघ ने 98, अद्धविक ने 89, शिवेन सेठ ने 46, मन्नण सहगल ने 34 रनों का योगदान दिया। रोपड़ के गेंदबाज राहुल ने 2 विकेट हासिल की। रोपड़ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 39.4 ओवरों में 149 रनों पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी करते हुए यमुना सिंह ने सर्वाधिक 79 स्कोर बनाए। गेंदबाजी में जालंधर की तरफ से राजवीर ने 6, मयंक ने 2, शिवेन और विश्वजीत ने 1-1 विकेट हासिल की। जालंधर की टीम ने इनिंग और 96 रनों के साथ मैच अपने नाम करते हुए सेमिफाइनल में जगह बनाई है। टीम की इस जीत पर जेडीसीए के सचिव अरमिंदर सिंह ने टीम को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

Jun 1, 2025 - 01:03
 0
राजवीर की बदौलत जालंधर ने रोपड़ को हरा सेमिफाइनल में किया प्रवेश
भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जारी इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप अंडर-19 में जालंधर की टीम ने क्वाटर फाइनल में रोपड़ को हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोपड़ की टीम ने 26.4 ओवरों में 87 रनों पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी करते हुए रोपड़ की तरफ से राजवीर ने 24, हरसिमरन ने 11, नमनदीप ने 13 रनों का योगदान दिया। जबकि चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। गेंदबाजी में जालंधर की तरफ से मयंक ने 3 और राजवीर सिंह ने 6 विकेट हासिल की। लक्ष्य का पीछा करन उतरी जालंधर ने अपनी पहली पारी 90 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 332 रनों पर घोषित करते हुए 245 रनों की बढ़त बनाई। टीम की तरफ से जश्‍न चुघ ने 98, अद्धविक ने 89, शिवेन सेठ ने 46, मन्नण सहगल ने 34 रनों का योगदान दिया। रोपड़ के गेंदबाज राहुल ने 2 विकेट हासिल की। रोपड़ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 39.4 ओवरों में 149 रनों पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी करते हुए यमुना सिंह ने सर्वाधिक 79 स्कोर बनाए। गेंदबाजी में जालंधर की तरफ से राजवीर ने 6, मयंक ने 2, शिवेन और विश्वजीत ने 1-1 विकेट हासिल की। जालंधर की टीम ने इनिंग और 96 रनों के साथ मैच अपने नाम करते हुए सेमिफाइनल में जगह बनाई है। टीम की इस जीत पर जेडीसीए के सचिव अरमिंदर सिंह ने टीम को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow