स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र:दुखों से बचने का मूलमंत्र है, परिवार और समाज में अपेक्षाएं कम रखें
घर-परिवार हो या समाज, हमें दूसरों से अधिक अपेक्षाएं नहीं लगानी चाहिए। माता-पिता को हमेशा कर्तव्य बुद्धि के साथ रहना चाहिए, दूसरी ओर संतान को भी माता-पिता का सम्मान करना चाहिए। कुछ बच्चे धन कमाने के लिए माता-पिता को छोड़कर बाहर चले जाते हैं, उन्हें भी अपने पुत्र होने का धर्म निभाना चाहिए। माता-पिता अपनी संतान से भी अधिक अपेक्षा न लगाएं। सारे दुख अपेक्षाओं के कारण ही उत्पन्न होते हैं। आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए दुखों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।

What's Your Reaction?






