राजकोट के पड़रिया गांव में 3 बच्चों की मौत:तालाब में नहाते समय गहराई में जाने से डूबे, मजदूर परिवार के बच्चों में दो सगे भाई थे
राजकोट जिले के पडारिया गांव में गुरुवार सुबह एक तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मजदूर परिवारों के ये बच्चे तालाब में नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान गहराई में जाने से तीनों डूब गए। गांव के तैराकों ने तीनों के शव निकाले। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। झील में डूबने वालों में भावेश दांगी (उम्र 6), हितेश दांगी (उम्र 8) और नितेश मावी (उम्र 7) शामिल हैं, जिनमें से भावेश दांगी और हितेश दांगी सगे भाई थे।

What's Your Reaction?






