सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर पहले, सूरत दूसरे नंबर पर:10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद नंबर-1, भोपाल को दूसरा स्थान

केंद्र सरकार ने 17 जुलाई को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजों की घोषणा की। अहमदाबाद 10 लाख से ज्यादा आबादी वाला सबसे स्वच्छ शहर बना। वहीं भोपाल को दूसरा स्थान मिला है। इसी तरह सुपर स्वच्छता लीग में इंदौर देश में पहले और सूरत दूसरे स्थान पर आया है। नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छता पुरस्कार दिए। इंदौर क्लीनेस्ट सिटी थी, अब सुपर स्वच्छता लीग में भी अव्वल सुपर स्वच्छ लीग सिटी में इंदौर को देशभर में पहला स्थान मिला है। यह अवॉर्ड 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में दिया गया। एमपी के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ये अवॉर्ड दिया। 10 लाख से ज्यादा आबादी कैटेगरी में अहमदाबाद नंबर-1, भोपाल नंबर-2 सामान्य स्वच्छता रैंकिंग में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाली कैटेगरी में अहमदाबाद नंबर वन, दूसरे नंबर पर भोपाल और तीसरे नंबर पर लखनऊ रहा। भोपाल की 6 साल बाद टॉप-3 में वापसी हुई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्री विजयवर्गीय और महापौर मालती राय को इस कैटेगरी का अवॉर्ड दिया। अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल में सफाई के खास इंतजाम किए गए वर्ल्ड कप फाइनल मैच जैसे राष्ट्रीय आयोजन में स्वच्छता के लिए निगम ने विशेष व्यवस्था की थी। विश्व कप के दौरान 500 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों की टीम तैनात की गई थी। नतीजतन, मैच के बाद 1 टन प्लास्टिक इकट्ठा करके उसे रीसायकल किया गया। उस समय आयोजन स्थल पर एक साथ 35 से ज्यादा सफाई मशीनें तैनात की गई थीं। नतीजतन, पूरे आयोजन के दौरान किसी भी तरह की गंदगी नजर नहीं आई। गुजरात के तीन शहर पुरस्कारों की लिस्ट में शामिल स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में गुजरात के तीन शहरों को पुरस्कार मिले हैं। इनमें अहमदाबाद, सूरत और गांधीनगर शामिल हैं। इस साल के स्वच्छता सर्वेक्षण में राजकोट की रैंकिंग में सुधार हुआ है। राजकोट 29वें स्थान से 19वें स्थान पर आ गया है। कचरा संग्रहण और सफाई पर ध्यान देने के कारण रैंक में सुधार हुआ है। अहमदाबाद के लिए भास्कर ने 'लेट्स क्लीन' अभियान चलाया भारत सरकार ने 2 अक्टूबर 2014 से स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू किया है। हर साल शहरों की जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से स्वच्छता के आधार पर रैंकिंग की जाती है। जिसमें इंदौर पिछले 7 सालों से अग्रणी रहा है। पिछले साल सूरत भी पहले नंबर पर पहुंच गया था, लेकिन हेरिटेज शहर अहमदाबाद 15वें नंबर पर था। दिव्य भास्कर एक जिम्मेदार मीडिया हाउस है और उसने इस अभियान को आगे बढ़ाया। भास्कर ने 'चलो सफाई करें' अभियान चलाकर लोगों को जोड़ा। एमपी का महू देश में सबसे स्वच्छ छावनी बना मध्य प्रदेश के महू को सबसे स्वच्छ छावनी बोर्ड का पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार महानिदेशक जीएस राजेश्वर को प्रदान किया गया।

Aug 1, 2025 - 04:16
 0
सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर पहले, सूरत दूसरे नंबर पर:10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद नंबर-1, भोपाल को दूसरा स्थान
केंद्र सरकार ने 17 जुलाई को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजों की घोषणा की। अहमदाबाद 10 लाख से ज्यादा आबादी वाला सबसे स्वच्छ शहर बना। वहीं भोपाल को दूसरा स्थान मिला है। इसी तरह सुपर स्वच्छता लीग में इंदौर देश में पहले और सूरत दूसरे स्थान पर आया है। नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वच्छता पुरस्कार दिए। इंदौर क्लीनेस्ट सिटी थी, अब सुपर स्वच्छता लीग में भी अव्वल सुपर स्वच्छ लीग सिटी में इंदौर को देशभर में पहला स्थान मिला है। यह अवॉर्ड 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में दिया गया। एमपी के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ये अवॉर्ड दिया। 10 लाख से ज्यादा आबादी कैटेगरी में अहमदाबाद नंबर-1, भोपाल नंबर-2 सामान्य स्वच्छता रैंकिंग में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाली कैटेगरी में अहमदाबाद नंबर वन, दूसरे नंबर पर भोपाल और तीसरे नंबर पर लखनऊ रहा। भोपाल की 6 साल बाद टॉप-3 में वापसी हुई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंत्री विजयवर्गीय और महापौर मालती राय को इस कैटेगरी का अवॉर्ड दिया। अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल में सफाई के खास इंतजाम किए गए वर्ल्ड कप फाइनल मैच जैसे राष्ट्रीय आयोजन में स्वच्छता के लिए निगम ने विशेष व्यवस्था की थी। विश्व कप के दौरान 500 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों की टीम तैनात की गई थी। नतीजतन, मैच के बाद 1 टन प्लास्टिक इकट्ठा करके उसे रीसायकल किया गया। उस समय आयोजन स्थल पर एक साथ 35 से ज्यादा सफाई मशीनें तैनात की गई थीं। नतीजतन, पूरे आयोजन के दौरान किसी भी तरह की गंदगी नजर नहीं आई। गुजरात के तीन शहर पुरस्कारों की लिस्ट में शामिल स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में गुजरात के तीन शहरों को पुरस्कार मिले हैं। इनमें अहमदाबाद, सूरत और गांधीनगर शामिल हैं। इस साल के स्वच्छता सर्वेक्षण में राजकोट की रैंकिंग में सुधार हुआ है। राजकोट 29वें स्थान से 19वें स्थान पर आ गया है। कचरा संग्रहण और सफाई पर ध्यान देने के कारण रैंक में सुधार हुआ है। अहमदाबाद के लिए भास्कर ने 'लेट्स क्लीन' अभियान चलाया भारत सरकार ने 2 अक्टूबर 2014 से स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू किया है। हर साल शहरों की जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से स्वच्छता के आधार पर रैंकिंग की जाती है। जिसमें इंदौर पिछले 7 सालों से अग्रणी रहा है। पिछले साल सूरत भी पहले नंबर पर पहुंच गया था, लेकिन हेरिटेज शहर अहमदाबाद 15वें नंबर पर था। दिव्य भास्कर एक जिम्मेदार मीडिया हाउस है और उसने इस अभियान को आगे बढ़ाया। भास्कर ने 'चलो सफाई करें' अभियान चलाकर लोगों को जोड़ा। एमपी का महू देश में सबसे स्वच्छ छावनी बना मध्य प्रदेश के महू को सबसे स्वच्छ छावनी बोर्ड का पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार महानिदेशक जीएस राजेश्वर को प्रदान किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow