लखनऊ में साइबर ठगी का शिकार हुआ डॉक्टर:फर्जी निवेश कंपनी ने फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए 4.4 लाख रुपए ठगे

लखनऊ में एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है। डॉ. नवीन जी एच, जो कासा ग्रीन एक्सोटिका वृन्दावन योजना में किराए पर रहते हैं, को फेसबुक पर PIMCO जीत समुदाय के माध्यम से शेयर बाजार निवेश का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया गया। ठगों ने खुद को प्रोफेसर राजेश शर्मा और उनकी सहायक नेहा पदथारे के रूप में पेश किया। उन्होंने पीड़ित से गूगल फॉर्म के जरिए व्यक्तिगत जानकारी ली। ठगों ने सेबी का फर्जी नंबर का इस्तेमाल कर डॉक्टर को विश्वास में लिया। पीड़ित ने 4.4 लाख रुपये का निवेश किया। जब उन्हें अपना पैसा निकालने से रोका गया, तब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। ठगों ने असली PIMCO की जगह नकली वेबसाइट www.pimcoin.net का इस्तेमाल किया। साथ ही एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप FTQA का भी इस्तेमाल किया गया। पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की जांच कर रही है।

Jun 1, 2025 - 00:45
Jun 1, 2025 - 19:16
 0
लखनऊ में साइबर ठगी का शिकार हुआ डॉक्टर:फर्जी निवेश कंपनी ने फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए 4.4 लाख रुपए ठगे

लखनऊ में एक चौंकाने वाला साइबर ठगी का मामला सामने आया है। डॉ. नवीन जी एच, जो कासा ग्रीन एक्सोटिका वृन्दावन योजना में किराए पर रहते हैं, को फेसबुक पर PIMCO जीत समुदाय के माध्यम से शेयर बाजार निवेश का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया गया। ठगों ने खुद को प्रोफेसर राजेश शर्मा और उनकी सहायक नेहा पदथारे के रूप में पेश किया। उन्होंने पीड़ित से गूगल फॉर्म के जरिए व्यक्तिगत जानकारी ली। ठगों ने सेबी का फर्जी नंबर का इस्तेमाल कर डॉक्टर को विश्वास में लिया। पीड़ित ने 4.4 लाख रुपये का निवेश किया। जब उन्हें अपना पैसा निकालने से रोका गया, तब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। ठगों ने असली PIMCO की जगह नकली वेबसाइट www.pimcoin.net का इस्तेमाल किया। साथ ही एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप FTQA का भी इस्तेमाल किया गया। पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ठगों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow