पंजाब लैंड पूलिंग पॉलिसी पर SAD की इमरजेंसी मीटिंग:कोर-वर्किंग कमेटी व जिला प्रेसिडेंट होंगे शामिल, 18 महासचिव किए नियुक्त
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) की ओर से आज लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ चल रहे संघर्ष को तेज करने के लिए कोर, वर्किंग कमेटी, जिला प्रधानों और हलका इंचार्जों की संयुक्त बैठक बुलाई गई है। यह बैठक पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ में होगी। वहीं, पार्टी ने 18 महासचिवों की नियुक्ति भी की है, जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने दी। लुधियाना से शुरू किया गया था संघर्ष लैंड पूलिंग के खिलाफ अकाली दल ने लुधियाना चुनाव के समय ही संघर्ष का ऐलान कर दिया था। पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने लुधियाना से ही अपनी रैलियों की शुरुआत की थी। इसके बाद वे मोहाली, लुधियाना समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों में रैलियां कर चुके हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक सरकार यह पॉलिसी वापस नहीं लेती, पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।

What's Your Reaction?






