80 फीट की ऊंचाई से अस्सी घाट का ड्रोन VIDEO:पहली मंजिल तक मकान डूबे , कई दिनों से लोग घरों में कैद, नावें सहारा
वाराणसी में गंगा उफान पर हैं, सभी घाट डूबे हुए हैं। अस्सी घाट के आसपास के मकान एक मंजिल तक डूब गए हैं। लोग कई दिनों से घरों में कैद हैं। बिजली सप्लाई बंद है। बाढ़ के चलते कुछ लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है, लेकिन बड़ी संख्या में अब भी लोग घरों में रुके हैं, बिना किसी मदद और बिना किसी उम्मीद के। घाटों पर होने वाली गंगा आरती अब सड़क पर हो रही है। जलस्तर भले ही धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन तटवर्ती इलाके अब भी पूरी तरह से डूबे हैं। बाढ़ के VIDEO देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें ....

What's Your Reaction?






