मथुरा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़:दो इनामी बदमाश हुए घायल,तमंचा कारतूस किए बरामद
मथुरा के थाना कोसी क्षेत्र में बुधवार की देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाशों पर मथुरा पुलिस ने 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। जीजा साले करते थे जेबकटी मथुरा पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश शातिर जेबकट हैं। रिश्ते में जीजा साले लगने वाले यह बदमाशों पलवल के रहने वाले हैं। दोनों बदमाश बड़े शातिर अंदाज में जेबकटी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। इन बदमाशों ने 25 मई को एक व्यापारी के साथ जेबकटी की वारदात को अंजाम दिया था। रास्ता पूछने के बहाने उड़ाए रुपए पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश बंटी और सूरज उर्फ नैनु निवासी मुंडकटी पलवल ने 25 मई को छाता कस्बे के रहने वाले व्यापारी को अपना शिकार बनाया था। छाता का रहने वाला जिशान अपने पशुओं को बेचकर कोसी से छाता जा रहा था। इसी दौरान यह दोनों बाइक से आए और जिशान को बातों में लगाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद दोनों ने रास्ते में उसकी अलग अलग जेब में रखे 80 हजार रुपए बड़े ही शातिर अंदाज में उड़ा दिए। पुलिस कर रही थी तलाश जिशान की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार की देर रात पुलिस चैकिंग कर रही थी इसी दौरान यह शातिर बदमाश आते दिखाई दिए। आरोपियों को जब रोकने के प्रयास किए तो बंटी और सुरज ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। यह हुआ बरामद पुलिस ने घायल हुए बदमाश बंटी और सूरज के पास से 2 तमंचा,7 कारतूस,पल्सर बाइक के अलावा जिशान के पार किए गए 80 हजार रुपयों में से 22 हजार 200 रुपए बरामद किए। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

What's Your Reaction?






