बच्चों को अलग ढंग से ट्रेनिंग दे रहे मां-बाप, रात 2 बजे तक जागता है परिवार
अमेरिका के न्यू मैक्सिको राज्य के क्लोविस शहर में रहने वाले एमिली बोअज़मैन और उनके पति जेक ने अपने बच्चों की परवरिश एक अनोखे तरीके से करने का फैसला किया है. 35 वर्षीय एमिली और 44 वर्षीय जेक खुद “नाइट आउल” यानी देर रात तक जागने की आदत वाले लोग हैं, और यही रूटीन उन्होंने अपने बच्चों के साथ भी अपना लिया है.

What's Your Reaction?






