तेज थी नदी की धार, घरों के पास से खूब सारे बहते बंदरों ने किया लोगों को हैरान!
वायरल वीडियो में बाढ़ एक सड़क पर आ गई है, जिसमें बहुत सारे बंदर बहते हुए दिख रहे हैं. मजेदार बात ये है कि इनमें से बहुत सारे बंदर तैर किनारे के एक मकान में ऊपर की ओर चढ़ने में कामयाब भी हो रहे हैं. वहीं एक दो दूर तरह बहते दिख रहे हैं.

What's Your Reaction?






