इलेक्ट्रिक व्हील चेयर चलाती है लकवाग्रस्त भेड़, देखकर मांसाहार छोड़ रहे लोग
किकी नाम की एक लगवाग्रस्त भेड़ ने इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर चलाना सीख कर लोगों को बहुत हैरान कर रखा है. उसकी लोकप्रियता का आलम ये है कि वह अपनी 'चमत्कारी' बुद्धिमत्ता से मांसाहारियों को शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित कर रही है. 2021 में डेब डेवलिन ने किकी को मौत से बचाया था, जब उसकी मां के मच्छर के काटने से जन्मजात विकार हो गया था. अब किकी आजदी से खुद ही घूम पा रही है.

What's Your Reaction?






