यहां दूल्हा और उसके भाइयों से शादी करती है दुल्हन, सबके साथ पैदा करती है बच्चे
शादी को लेकर कई जगहों पर विचित्र परंपराएं (Wedding Bizarre Traditions) हैं. ऐसी ही एक अजीब परंपरा तिब्बत के कुछ इलाकों में निभाई जाती है, जिसे 'पॉलीएंड्री' के नाम से जाना जाता है. इस रिवाज के तहत एक महिला एक ही परिवार के कई भाइयों से शादी करती है.

What's Your Reaction?






