लाइलाज रोग से पीड़ित ये महिला हो चुकी है लाचार, मौत की कर रही है ऐसी प्लानिंग!
एम्मा ब्रेको मोटर न्यूरॉन बीमारी है. इसकी वजह से वे हर तरह से लाचार हो चुकी हैं. यहां तक कि वे अपने बच्चों के गले भी नहीं लग सकती हैं. बीमारी उनके बच्चों से उनकी माँ को छीन रही है. वहीं नहीं चाहती हैं कि उनके बच्चे इस तरह से लाचार होते हुए उन्हें मरता देखें. इसलिए वे अपनी मौत की प्लानिंग कर रही हैं.

What's Your Reaction?






