अमृतसर में दो बच्चों के पिता ने सुसाइड किया:जहर खाया, अवैध संबंधों से परेशान था, पत्नी आशिक संग फरार
अमृतसर में पत्नी के नाजायज संबंधों से परेशान पति ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। वहीं पत्नी अपने आशिक के साथ फरार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अमृतसर के बल्ला इलाके में लवप्रीत नामक युवक ने परसों देर रात जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिसके बाद कल शाम को उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली और आज पुलिस ने बॉडी को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक, लवप्रीत की पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध थे। उनकी शादी को सात साल हो चुके हैं और दोनों के डेढ़ साल की एक बेटी और चार साल का एक बेटा भी है। महिला और उसका आशिक फरार महिला तकरीबन 20 दिन पहले अपने आशिक के साथ गुरदासपुर चली गई थी। जहां से उसके परिवार वाले उसे लिए थे और पति ने मिन्नतें की थी उसके साथ ही रहे और बच्चों का पालन करे, लेकिन महिला नहीं मानी ओर चली गई। जिससे परेशान होकर पति ने जहर खा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं महिला और उसका आशिक फरार हैं। पुलिस के मुताबिक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की करवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?






