बठिंडा में गुटका साहिब की बेअदबी पर रोष:जत्थेदार टेक सिंह बोले- पुलिस मौजूदगी में ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण; एजेंसियों का खेल बताया

बठिंडा में तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब बाबा टेक सिंह ने श्री दरबार साहिब परिसर के निकट गुरु अर्जन देव निवास के पास गुटका साहिब की बेअदबी की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। तलवंडी साबो स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में सिंह साहिब ने कहा कि श्री अमृतसर साहिब जैसे शहर में इतनी बड़ी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बावजूद ऐसी घटना का होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से सिख संगत का दिल टूट रहा है। सरकार को ऐसे बुरे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जत्थेदार ने यह भी कहा कि यह एजेंसियों का खेल है और इसका सच सिख संगत के सामने आना चाहिए। गौरतलब है कि बेअदबी के पहले भी कई मामले सामने आए हैं। पुलिस मामले दर्ज करने के बावजूद सिख संगत में रोष बना हुआ है।

Jun 3, 2025 - 20:36
 0
बठिंडा में गुटका साहिब की बेअदबी पर रोष:जत्थेदार टेक सिंह बोले- पुलिस मौजूदगी में ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण; एजेंसियों का खेल बताया
बठिंडा में तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब बाबा टेक सिंह ने श्री दरबार साहिब परिसर के निकट गुरु अर्जन देव निवास के पास गुटका साहिब की बेअदबी की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। तलवंडी साबो स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में सिंह साहिब ने कहा कि श्री अमृतसर साहिब जैसे शहर में इतनी बड़ी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बावजूद ऐसी घटना का होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से सिख संगत का दिल टूट रहा है। सरकार को ऐसे बुरे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जत्थेदार ने यह भी कहा कि यह एजेंसियों का खेल है और इसका सच सिख संगत के सामने आना चाहिए। गौरतलब है कि बेअदबी के पहले भी कई मामले सामने आए हैं। पुलिस मामले दर्ज करने के बावजूद सिख संगत में रोष बना हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow