एकजुटता से पंथ को मिलेगा मजबूता नेतृत्व

श्री अकाल तख्त साहिब की गरिमा बचाने के लिए बनी भर्ती कमेटी की बैठक किशनपुरा में हुई। बैठक की अगुवाई धर्म प्रचार कमेटी के पूर्व सदस्य सुरजीत सिंह चीमा ने की। इसमें पंथक हितैषियों ने शिरोमणि अकाली दल की पुनर्रचना और मजबूती पर चर्चा की। नेताओं ने कहा िक दुख की बात है कि लंबे समय के बाद फिर श्री अकाल तख्त साहिब की गरिमा पर वैचारिक हमला हुआ है। अब सभी सिखों के एकजुट होकर ऐसी सोच के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है, ताकि पंथ को मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व मिल सके। अमरजीत सिंह किशनपुरा ने कहा कि पांच सदस्यीय भर्ती कमेटी के पंथक ताकत को लेकर किए काम की हर तरफ सराहना हो रही है। बैठक में सुरजीत कौर, जरनैल सिंह गढ़दीवाला, मोहित सिंह, प्रधान हरपाल सिंह बिट्टा, जसविंदर सिंह, हरपाल सिंह, सतनाम सिंह लायल, भूपिंदर सिंह विरदी, सतनाम सिंह सत्ता, मनमोहन सिंह पनेसर सहित कई लोग मौजूद रहे। बैठक में शामिल प्रतिनिधि और कार्यकर्ता।

Jun 3, 2025 - 20:36
 0
एकजुटता से पंथ को मिलेगा मजबूता नेतृत्व
श्री अकाल तख्त साहिब की गरिमा बचाने के लिए बनी भर्ती कमेटी की बैठक किशनपुरा में हुई। बैठक की अगुवाई धर्म प्रचार कमेटी के पूर्व सदस्य सुरजीत सिंह चीमा ने की। इसमें पंथक हितैषियों ने शिरोमणि अकाली दल की पुनर्रचना और मजबूती पर चर्चा की। नेताओं ने कहा िक दुख की बात है कि लंबे समय के बाद फिर श्री अकाल तख्त साहिब की गरिमा पर वैचारिक हमला हुआ है। अब सभी सिखों के एकजुट होकर ऐसी सोच के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है, ताकि पंथ को मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व मिल सके। अमरजीत सिंह किशनपुरा ने कहा कि पांच सदस्यीय भर्ती कमेटी के पंथक ताकत को लेकर किए काम की हर तरफ सराहना हो रही है। बैठक में सुरजीत कौर, जरनैल सिंह गढ़दीवाला, मोहित सिंह, प्रधान हरपाल सिंह बिट्टा, जसविंदर सिंह, हरपाल सिंह, सतनाम सिंह लायल, भूपिंदर सिंह विरदी, सतनाम सिंह सत्ता, मनमोहन सिंह पनेसर सहित कई लोग मौजूद रहे। बैठक में शामिल प्रतिनिधि और कार्यकर्ता।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow