Video: तेंदुए ने किया भैंस के बच्चे का शिकार, फिर यूं खींच ले गया पेड़ के ऊपर
तेंदुए को खतरनाक शिकारियों में शुमार किया जाता है. ये अपनी रफ्तार और तेज नजर से पानी में छलांग लगाकर मगरमच्छ को भी अपना शिकार बना लेता है. लेकिन आज हम आपको एक अलग अंदाज वाला वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में तेंदुआ भैंस के बच्चे को शिकार बना लिया है. वो भैंस की झुंड से बचते हुए बछड़े का गला दबोचे हुए पेड़ पर चढ़ जाता है. शायद उसे भैंसों की झुंड का डर हो या फिर कोई शेर-बाघ जानवर उसके शिकार को न छीन लें, ये भय सता रहा हो. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

What's Your Reaction?






