स्कूलों के साथ अस्पताल भवन भी सुरक्षित नहीं, आए दिन गिरता प्लास्टर
नागौर. सरकारी स्कूलों की तरह सरकारी अस्पतालों के भवनों की स्थिति भी ठीक नहीं है। खास बात यह है कि जिला स्तरीय अधिकारियों की नजर में रहने वाले जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों के भवनों का प्लास्टर आए दिन गिर रहा है। छत से बारिश का पानी टपकने से दीवारों में सीलन आ गई है।जेएलएन अस्पताल के साथ पुराना अस्पताल भवन व इसी परिसर में संचालित आयुर्वेद व होम्योपैथिक औषधालय के भवन की छत का प्लास्टर गिरने से आरसीसी के सरिये नजर आने लगे हैं। अस्पताल भवन की छत गिरने की आशंका को देखते हुए डॉक्टरों ने कई बार उच्चाधिकारियों को लिखित में अवगत कराया है, लेकिन उच्चाधिकारी भी शायद पिपलोदी की तरह हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

What's Your Reaction?






