MP में एक्सप्रेस वे पर पलटी बिहार एसटीएफ की गाड़ी:दो जवानों की मौत, चार घायल; अपराधी पकड़ने गुजरात के गांधीधाम जा रहे थे

गुजरात जा रही बिहार एसटीएफ की गाड़ी रतलाम के दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। हादसे में एसटीएफ के दो जवानों की मौत हो गई। 4 पुलिस जवान घायल हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर होने की वजह से तुरंत इंदौर रेफर किया गया। बाकी तीन घायलों को रतलाम मेडिकल हॉस्पिटल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद इन तीनों को भी इंदौर रेफर कर दिया गया। रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया- बिहार एसटीएफ के जवान गया से स्कॉर्पियो में बैठकर एक अपराधी को पकड़ने गांधीधाम जा रहे थे। हादसे में जान गंवाने वाले 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी बख्तियारपुर, पटना के रहने वाले थे। मुकुंद 2015 में पटना जिला बल में सिपाही बने। फिलहाल पटना STF में पोस्टेड थे। वहीं, कॉन्स्टेबल विकास कुमार जहानाबाद के रहने वाले थे। ये हुए घायल देखिए, 4 तस्वीरें... 100 मीटर तक घिसटती गई स्कॉर्पियो कॉन्स्टेबल रंजन कुमार ने बताया कि मैं पीछे सोया हुआ था। पता नहीं गाड़ी का एक्सीडेंट कैसे हुआ। जब गाड़ी रुक गई तब बाहर निकले देखा तो हादसा हो गया था। हम पीछे डिक्की में सो रहे थे और साहब गाड़ी लेकर चला रहे थे। गाड़ी में से जब बाहर निकले तो देखा 3 आदमी बाहर फिकाए हुए थे। कार्य हुए थे और तीन कार में थे। घायल मिथिलेश पासवान ने बताया- हम गया से गांधीधाम जा रहे थे। सीक्रेट ऑपरेशन था। एक्सप्रेस-वे पर रतलाम से आगे गाड़ी अनबैलेंस होने के कारण एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी पलटने के बाद 100 मीटर तक घिसटते हुए गई। बिहार से पुलिस टीम डेड बॉडी लेने आ रही बिहार ADG हेडक्वार्टर और ऑपरेशन कुंदन कृष्णन ने बताया- मध्यप्रदेश में सड़क हादसे में हमारे जवानों की मौत हुई है। एक अपराधी को पकड़ने के लिए टीम गुजरात जा रही थी। इसी बीच हादसा हो गया। बिहार से एक टीम को रतलाम के लिए भेज रहे हैं। वो वहां से साथी जवानों की डेड बॉडी लेकर आएगी और घायल जवानों का इलाज करवाएगी।' ये खबर भी पढ़ें... 140 की स्पीड में थी कार..चंद सेकेंड में उड़े परखच्चे भोपाल की खजूरी सड़क पर हुए हादसे का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार कुछ ही सेकेंड में एक पेड़ से टकराई और उसके परखच्चे उड़ गए। इस दौरान पास ही रखी गुमटी के बाहर सोए 2 लोग जान बचाते हुए नजर आए। हादसे के वक्त ड्राइव कर रहे प्रीत आहूजा की शादी अगले साल 2026 में होने वाली थी। परिजन का कहना है कि जिस लड़की से उसने प्यार किया, वही उसकी दुल्हन बनने वाली थी। पढ़ें पूरी खबर...

Jun 1, 2025 - 00:50
 0
MP में एक्सप्रेस वे पर पलटी बिहार एसटीएफ की गाड़ी:दो जवानों की मौत, चार घायल; अपराधी पकड़ने गुजरात के गांधीधाम जा रहे थे
गुजरात जा रही बिहार एसटीएफ की गाड़ी रतलाम के दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। हादसे में एसटीएफ के दो जवानों की मौत हो गई। 4 पुलिस जवान घायल हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर होने की वजह से तुरंत इंदौर रेफर किया गया। बाकी तीन घायलों को रतलाम मेडिकल हॉस्पिटल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद इन तीनों को भी इंदौर रेफर कर दिया गया। रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया- बिहार एसटीएफ के जवान गया से स्कॉर्पियो में बैठकर एक अपराधी को पकड़ने गांधीधाम जा रहे थे। हादसे में जान गंवाने वाले 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर मुकुंद मुरारी बख्तियारपुर, पटना के रहने वाले थे। मुकुंद 2015 में पटना जिला बल में सिपाही बने। फिलहाल पटना STF में पोस्टेड थे। वहीं, कॉन्स्टेबल विकास कुमार जहानाबाद के रहने वाले थे। ये हुए घायल देखिए, 4 तस्वीरें... 100 मीटर तक घिसटती गई स्कॉर्पियो कॉन्स्टेबल रंजन कुमार ने बताया कि मैं पीछे सोया हुआ था। पता नहीं गाड़ी का एक्सीडेंट कैसे हुआ। जब गाड़ी रुक गई तब बाहर निकले देखा तो हादसा हो गया था। हम पीछे डिक्की में सो रहे थे और साहब गाड़ी लेकर चला रहे थे। गाड़ी में से जब बाहर निकले तो देखा 3 आदमी बाहर फिकाए हुए थे। कार्य हुए थे और तीन कार में थे। घायल मिथिलेश पासवान ने बताया- हम गया से गांधीधाम जा रहे थे। सीक्रेट ऑपरेशन था। एक्सप्रेस-वे पर रतलाम से आगे गाड़ी अनबैलेंस होने के कारण एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी पलटने के बाद 100 मीटर तक घिसटते हुए गई। बिहार से पुलिस टीम डेड बॉडी लेने आ रही बिहार ADG हेडक्वार्टर और ऑपरेशन कुंदन कृष्णन ने बताया- मध्यप्रदेश में सड़क हादसे में हमारे जवानों की मौत हुई है। एक अपराधी को पकड़ने के लिए टीम गुजरात जा रही थी। इसी बीच हादसा हो गया। बिहार से एक टीम को रतलाम के लिए भेज रहे हैं। वो वहां से साथी जवानों की डेड बॉडी लेकर आएगी और घायल जवानों का इलाज करवाएगी।' ये खबर भी पढ़ें... 140 की स्पीड में थी कार..चंद सेकेंड में उड़े परखच्चे भोपाल की खजूरी सड़क पर हुए हादसे का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार कुछ ही सेकेंड में एक पेड़ से टकराई और उसके परखच्चे उड़ गए। इस दौरान पास ही रखी गुमटी के बाहर सोए 2 लोग जान बचाते हुए नजर आए। हादसे के वक्त ड्राइव कर रहे प्रीत आहूजा की शादी अगले साल 2026 में होने वाली थी। परिजन का कहना है कि जिस लड़की से उसने प्यार किया, वही उसकी दुल्हन बनने वाली थी। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow