Rajasthan News: राजस्थान में पहली बार नदी के ऊपर बहेगी नहर, साथ दौड़ेंगे वाहन; जानिए क्या है 'एक्वाडक्ट तकनीक'
राजस्थान में नदियों की लिंक परियोजना के तहत चंबल नदी पर पानी ट्रांसपोर्ट करने का पुल तैयार किया जाएगा। राजस्थान में यह तकनीक पहली बार इस्तेमाल हो रही है। 2280 मीटर लम्बाई, 41.5 मीटर चौड़ाई वाला यह एक्वाडक्ट दो जिलों को आपस में जोड़ेगा।

What's Your Reaction?






