अबोहर में पिकअप से ड्रायफ्रूट का कट्टा चुराता युवक काबू:मौके से दूसरा साथी फरार, पहले भी दे चुके घटना को अंजाम

फाजिल्का जिले के अबोहर की अनार गली में एक चोरी का मामला सामने आया है। दो युवकों ने एक गोदाम में ड्राईफ्रूट के कट्टे उतारते समय चोरी का प्रयास किया। एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा बाइक लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। दूसरे युवक के कट्टा उतारने पर शक जानकारी देते हुए सरकुलर रोड स्थित प्रताप लिफाफा दुकान के कर्मचारी सुनील ने बताया कि उनका गोदाम अनार गली में है। जब पिकअप से माल उतारा जा रहा था, तभी बाइक पर दो युवक आए। एक युवक ने पिकअप से मग्ज का कट्टा उतारकर बाइक पर रख लिया। पिकअप ड्राइवर को लगा कि दुकानदार ने ही कट्टा लेने के लिए भेजा होगा। जब युवक दूसरा गट्ठा उतारने लगा, तब ड्राइवर को शक हुआ। आरोपी पर पहले से कई केस शोर मचाने पर एक आरोपी बाइक लेकर भाग गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और 112 पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दी गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान ईदगाह बस्ती के चमकीला के रूप में हुई है। थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी। चमकीला पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले उसने गंगानगर रोड से बादाम का कट्टा भी चुराया था।

Jun 1, 2025 - 01:03
 0
अबोहर में पिकअप से ड्रायफ्रूट का कट्टा चुराता युवक काबू:मौके से दूसरा साथी फरार, पहले भी दे चुके घटना को अंजाम
फाजिल्का जिले के अबोहर की अनार गली में एक चोरी का मामला सामने आया है। दो युवकों ने एक गोदाम में ड्राईफ्रूट के कट्टे उतारते समय चोरी का प्रयास किया। एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा बाइक लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। दूसरे युवक के कट्टा उतारने पर शक जानकारी देते हुए सरकुलर रोड स्थित प्रताप लिफाफा दुकान के कर्मचारी सुनील ने बताया कि उनका गोदाम अनार गली में है। जब पिकअप से माल उतारा जा रहा था, तभी बाइक पर दो युवक आए। एक युवक ने पिकअप से मग्ज का कट्टा उतारकर बाइक पर रख लिया। पिकअप ड्राइवर को लगा कि दुकानदार ने ही कट्टा लेने के लिए भेजा होगा। जब युवक दूसरा गट्ठा उतारने लगा, तब ड्राइवर को शक हुआ। आरोपी पर पहले से कई केस शोर मचाने पर एक आरोपी बाइक लेकर भाग गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और 112 पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दी गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान ईदगाह बस्ती के चमकीला के रूप में हुई है। थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी। चमकीला पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले उसने गंगानगर रोड से बादाम का कट्टा भी चुराया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow