भाजपा मंत्री के पोस्टर पर ‘गद्दार’ लिख चप्पल मारी-आग लगाई:गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति का विरोध, कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन कहा था
ऑपरेशन सिंदूर में शामिल कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने पर भाजपा के मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह और राजकोट मनपा पार्षद चेतन सुरेजा के खिलाफ शुक्रवार को गुजरात प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश राजपूत के नेतृत्व में राजकोट में विरोध प्रदर्शन किया गया। एक पोस्टर में लिखा था कि विजय शाह गद्दार है, उस पर जूते फेंके गए तथा बाद में उसके फोटो वाले पोस्टर जला दिए गए। भाजपा सरकार और पीएम चुप क्यों?: महेश राजपूत गुजरात प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष महेश राजपूत ने कहा कि भारत के लोग देश की वरिष्ठ सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को बधाई-शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं भाजपा के मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री विजय शाह ने देश की बहादुर बेटी के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भी महज 4 घंटे में एफआईआर दर्ज की है। इसके बावजूद भाजपा सरकार और मोदी चुप क्यों हैं? मंत्री विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान को लेकर एक बार फिर माफी मांगी है। बुधवार को उन्होंने फेसबुक पर वीडियो शेयर किया। विजय शाह ने कहा- हाल ही मेरे एक बयान से हर समाज की जो भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिन्दा हूं, दुखी हूं, बल्कि माफी चाहता हूं। हमारे देश की वो बहन सोफिया कुरैशी राष्ट्रधर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर उन्होंने जो काम किया है वो हमारी सगी बहन से भी सम्मानित हैं। हमारी सेना और हमारी सोफिया बहन के जो साथी, जिन्होंने उन बहनों का बदला लेने के लिए हिन्दुस्तान का मान सम्मान रखने के लिए और हमारे विरोधियों को धूल चटाई है। मैं उनका सम्मान करता हूं। हाल के भाषण में मेरी इच्छा और मंशा यही थी कि उनकी बात को अच्छे से समाज के बीच में रखूं, लेकिन दुखी और विचलित मन से कुछ शब्द गलत निकल गए। जिसके कारण मैं खुद शर्मिन्दा हूं। और पूरे समाज और समुदाय से माफी मांगता हूं। बहन सोफिया और सारे मिलिट्री वालों का मैं सम्मान करता हूं। और आज हाथ जोड़कर मैं माफी चाहता हूं।

What's Your Reaction?






