रणजीत एवेन्यू के ए-बी ब्लॉक में गंदे पानी की समस्या को निपटाया : प्रियंका
भास्कर न्यूज | अमृतसर सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा ने बताया कि रणजीत एवेन्यू के ए और बी ब्लॉक ब्लॉक से पेयजल के दूषित होने व जलापूर्ति की शिकायत मिली। टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। जब सीवेज सिस्टम का निरीक्षण किया गया तो बड़ी समस्या सामने आई। अफसरों से सम्पर्क कर गंदा पानी आने की वजह तलाशी गई जिसके बाद 3 नए पाइपलाइन ब्लॉक स्थापित कर रहे समस्याओं का निपटारा कराया।

What's Your Reaction?






