India-Pakistan: मौत से जीत गए रमीज...होश में आते ही टूटा पिता का दिल; पुंछ में गोलाबारी ने ली मासूमों की जान
पुंछ में पाकिस्तानी हमले में अपने जुड़वां बच्चों को खो चुके रमीज खान को 10 दिन बाद होश आया, लेकिन बच्चों की मौत की खबर सुनकर वह टूट गए। पत्नी उरुसा ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए पुंछ आए थे, पर अब सब कुछ उजड़ गया।

What's Your Reaction?






