CM बोले- भर्ती में जो पैसा लेगा,वो जेल में सड़ेगा:2017 के पहले भर्ती निकलती थी तो कौरव दल वसूली के लिए निकल पड़ता था..
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में कहा कि यदि कोई भर्ती में पैसा लेगा तो वह जेल में सड़ेगा। इस मामले में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है। मुरादाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आज पूरे प्रदेश में योग्यता के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ भर्तियां हाे रही हैं। 2017 से पहले क्या पुलिस की भर्ती निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संभव थीं.. कतई नहीं। CM बोले-पहले जब पुलिस में या किसी अन्य विभाग में भर्तियां निकलती थीं तो कौरव दल वसूली के लिए निकल पड़ता था। चाचा भी, भतीजा भी भाई भी... काका,नाना, भांजे, मामा ये सभी लोग निकल पड़ते थे वसूली में। किसी नौजवान को ईमानदारी के साथ अवसर नहीं मिलता था। CM बोले-2017 से पहले भर्ती हो या ट्रांसफर-पोस्टिंग, इन सब में भेदभाव भी था और यह व्यवसाय भी था। 2017 के बाद जीरो टॉलरेंस की सरकार की नीति का परिणाम है कि कोई व्यक्ति न तो ट्रांसफर पोस्टंग में धनारोहण कर सकता है और न ही कोई व्यक्ति भर्ती में पैसा ले सकता है। जो पैसा लेगा वो जेल के अंदर सड़ेगा, सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा,हमारी साकार योजनाओं में काेई भेदभाव नहीं करती। पूरी ईमानदारी से योजनाओं का लाभ सभी तबकों को दिया जा रहा है। विकास का ये मॉडल मुरादाबाद में भी दिखाई दे रहा है। पहले शहर में रेलवे क्रासिंग था, जाम लगा रहता था। कोई सोच भी नहीं सकता था कि शहर के भीतर फोरलेन कनेक्टिविटी मिल सकती है। लेकिन ये साकार हुआ है।

What's Your Reaction?






