दुगरी फेज-3 मार्केट से ट्रांसफार्मर गायब
गलाडा के अधीन आते दुगरी फेज-3 की मार्केट इन दिनों एक अजीब विवाद का केंद्र बनी हुई है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि मार्केट में एक स्थान पर गलाडा की ओर से पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को ट्रांसफार्मर लगाने के लिए लिखित रूप में निर्देश दिए गए थे। इसके बाद ट्रांसफार्मर लगाया भी गया था। लेकिन, अब उसी जगह से ट्रांसफार्मर गायब हो चुका है और किसी को इसकी जानकारी नहीं है कि उसे हटाया किसने। इलाके के निवासी रवि ग्रेवाल ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर गलाडा और पीएसपीसीएल दोनों को शिकायत दी, लेकिन आज तक किसी ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इलाके के दुकानदार हर्ष गिल ने बताया कि ट्रांसफार्मर के हटने के बाद से स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह बंद हैं, क्योंकि इनका कनेक्शन उसी ट्रांसफार्मर से था। रात को पूरी मार्केट अंधेरे में डूबी रहती है। लोगों को डर के माहौल में दुकानें बंद करनी पड़ती हैं। गलाडा और पावरकॉम केवल एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। जब इस विषय में गलाडा के एस्टेट अफसर डॉ. अमन गुप्ता से पूछा गया, तो उन्होंने कहा-पावरकॉम से से पूछें। वहीं जब पावरकॉम के मॉडल टाउन के एक्सईएन से संपर्क किया गया, तो उन्होंने मामले को एसडीओ की ओर टाल दिया। जब एसडीओ से बात की गई, तो उन्होंने कहा, हमने जेई को जांच के लिए भेजा है। पहले यह देखना होगा कि वाकई में इस जगह पर ट्रांसफार्मर कभी लगाया गया था या नहीं। पुराने रिकॉर्ड खंगालने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर हटने से क्षेत्र में बिजली वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। कॉलोनी और मार्केट दोनों में लोड बढ़ने के कारण बार-बार ट्रिपिंग हो रही है।

What's Your Reaction?






