चौकीदारी की ड्यूटी देने जाते वक्त सिर पर मारा दात्तर
पट्टी सदर थाना के अधीन आते गांव बुर्ज नथुके में दुकान के किराए को लेकर विवाद में पूर्व सैनिक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। वारदात मंगलवार शाम 7 बजे की है। मृतक की पहचान अंग्रेज सिंह निवासी बुर्ज नथुके के रूप में हुई है। हत्या आरोपी शमशेर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है जो अभी फरार है। जानकारी के अनुसार, अंग्रेज सिंह के घर के बाहर दुकानें हैं। एक दुकान शमशेर सिंह को किराए पर दी थी, जिसने बाद में दुकान छोड़ दी। दुकान के पुराने किराए के हिसाब से शमशेर सिंह की ओर 2500 रुपए बनते थे। अंग्रेज ने शमशेर से कई बार पैसे मांगे लेकिन शमशेर ने हिसाब में फर्क कहकर पैसे देने से मना कर दिया। मंगलवार शाम अंग्रेज सिंह पैसे लेने के लिए शमशेर के घर गया था मगर वह नहीं मिला। कुछ देर बाद शमशेर सिंह अपने साथियों समेत अंग्रेज सिंह को ढूंढ़ते हुए गांव में जा रहा था। अंग्रेज सिंह स्कूल में चौकीदार की ड्यूटी देने बाइक पर जा रहा था तो शमशेर सिंह ने उसे घेर लिया आैर दात्तर से सिर पर वार कर दिया। घायल अंग्रेज सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

What's Your Reaction?






