पंजाब की 10 छात्राओं ने राष्ट्रपति भवन में राखी मनाई:द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की, शिक्षा मंत्री ने बधाई दी
पंजाब के सरकारी स्कूलों की दस छात्राओं ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राखी के त्योहार में हिस्सा लिया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इन छात्राओं और उनके शिक्षकों को इस खास अवसर पर बधाई दी और कहा कि यह उनके लिए एक नया और खास अनुभव था। इस समारोह में शामिल दस छात्राओं ऊषा रानी, महकदीप कौर, पिंकी कौर, अर्शदीप कौर, बिमनदीप कौर, प्रीतजोत कौर, बलजिंदर कौर, वीरपाल कौर, सुनीता कौर और सहजदीप कौर को राष्ट्रपति से बातचीत करने, भारत की सांस्कृतिक विरासत का अनुभव करने और यादगार पल बनाने का मौका मिला। राखी के इस आयोजन में देश भर के विद्यार्थियों के साथ पंजाब की ये छात्राएं भी थीं, जिन्होंने अपने स्कूलों का प्रतिनिधित्व किया। यह कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता का खूबसूरत परिचायक था। चंद्रयान की लॉचिंग में शामिल हुए थे छात्र पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस के 40 छात्रों ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर पर गए थे। वे यहां पर चंद्रयान-3 की उड़ान में शामिल हुए थे। इस दौरान सारा खर्च पंजाब सरकार ने उठाया था। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस भी उनके साथ थे।

What's Your Reaction?






