अबोहर में टिप्पर ड्राइवर पर हमला:गाड़ी का शीशा तोड़कर रेहड़ी वाले ने पत्थर मारा, काम खत्म कर लौट रहा था
अबोहर में एक टिप्पर ड्राइवर पर जानलेवा हमला हुआ। भारत माला योजना में काम करने वाले ड्राइवर साहब सिंह पर बर्गर रेहड़ी ड्राइवर और उसके साथी ने हमला किया। घटना कल शाम सीड फार्म मोड की है। साहब सिंह अपना काम खत्म कर घर लौट रहे थे। सीड फार्म रोड पर बर्गर की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले टिप्पर का शीशा तोड़ा। फिर पत्थर से साहब सिंह के सिर पर वार किया। घायल साहब सिंह को परिजन अस्पताल ले गए। वहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी मनिंदर ने बताया कि मेडिको लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?






