लुधियाना में SAD कैंडिडेट के पोस्टर पर कालिख पोती:घुम्मन बोले- संजीव अरोड़ा-AAP वर्करों की हरकत, चुनाव से पहले बौखलाई सरकार
लुधियाना में एक सीट पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव की तारिख नजदीक आने से पहले ही विवादित मामले सामने आने शुरू हो गए है। ताजा मामला मल्हार रोड नजदीक का है। जहां शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एडवोकेट परोपकार सिंह घुम्मन के पोस्टरों पर किसी ने कालिख पौत दी है। पोस्टरों पर काले रंग की स्प्रे की गई है। जिस कारण अकाली दल के वर्करों में काफी रोष भी है। चुनाव आयोग को उम्मीदवार की तरफ से शिकायत भी भेजी गई है। घुम्मन बोले-RO से कर चुका हूं शिकायत अकाली दल के उम्मीदवार एडवोकेट परोपकार सिंह घुम्मन ने कहा कि मुझे पता है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा और उनके वर्करों द्वारा ये हरकत की गई है। अरोड़ा ने निगम कर्मचारियों को भी कहकर पोस्टरों पर काली स्प्रे करवाई है। आम आदमी पार्टी की सरकार है जिस कारण धक्केशाही की जा रही है। घुम्मन ने कहा कि इस मामले में RO से भी शिकायत की गई है। हमारे पोस्टर उन्हीं जगहों पर लगे है, जहां लोगों ने खुद लगवाए है। किसी ऐसी जगह पर पोस्टर नहीं लगा, जहां किसी व्यक्ति ने विरोध किया हो। AAP सरकार चुनाव से पहले ही बौखला गई है।

What's Your Reaction?






