फरीदकोट में किसानों का प्रदर्शन:डीसी ऑफिस के सामने धरना, बठिंडा में नाले को लेकर CM मान का पुतला फूंका
पंजाब में फरीदकोट में आज किसानों ने मिनी सचिवालय स्थित डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के नेतृत्व में एसकेएम गैर राजनीतिक ने राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का पुतला फूंकते हुए जोरदार नारेबाजी की गई। इस विरोध प्रदर्शन में किसान नेता एवं भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार, बठिंडा के मौड़ मंडी क्षेत्र में गंदे पानी के निकासी नाला बनाने को लेकर चल रहे संघर्ष को दबाने के खिलाफ एसकेएस गैर राजनीतिक के आहवान पर हर जिले में विरोध प्रदर्शन और पुतले फूंकने का एक्शन किया जा रहा है, जिसके तहत प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने कहा कि प्रशासन मौड़ मंडी के गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बना रहा है, जिसे एक गांव के बीच में निकाला जा रहा है। जब किसानों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो सरकार ने किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और कई किसान जेलों में भी अपना संघर्ष जारी रखे हुए हैं, भूख हड़ताल और मरण व्रत कर रहे हैं। सरकार जितना आंदोलन दबाएगी, उतनी मजबूती से आगे बढ़ाएंगे संघर्ष- डल्लेवाल किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिन वादों के आधार पर पंजाब में सरकार बनाई थी, वह उनके ठीक विपरीत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की जिन नीतियों और बातों के कारण जनता ने आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया था, उन्हीं नीतियों और बातों को आम आदमी पार्टी ने लागू करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों के संघर्ष को दबाया नहीं जा सकता और सरकार जितना आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी, किसान संगठन उतनी ही मजबूती के साथ अपने संघर्ष को आगे बढ़ाएंगे।

What's Your Reaction?






