सेंट सोल्जर के माहिन सेठी ने पाया पहला स्थान
जालंधर| मास्टर गुरबंता सिंह मार्ग स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र माहिन सेठी ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई एडवांस में अॉल इंडिया 999वां रैंक हासिल किया। इससे पहले, उसने जेईई-1 और जेईई-2 में भी बेहतरीन अंक प्राप्त करके समूह और अभिभावकों को गौरवान्वित किया। उसकी इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने माहिन व माता-पिता को बधाई दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?






