राज्य के बाद केन्द्र सरकार ने भी नागौरी पान मैथी को किया मसाला बोर्ड की सूची में शामिल, जानिए क्या होगा फायदा

नागौर. नागौर जिले में बहुतायात से उगाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध ‘नागौरी पान मैथी’ को केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए मसाला बोर्ड की मसाला सूची में शामिल कर लिया है। अब तक भारत सरकार के मसाला बोर्ड की सूची में 52 मसाला फसलों थीं, अब 53वेंनम्बर पर हमारी नागौरी पान मैथी को इस श्रेणी में शामिल किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे विधिक रूप से नागौरी पान मैथी अब निर्यात एवं आयात में भारत की एपेडा एवं अन्य एजेंसियों के माध्यम से एचएसएस कोड जारी करके काम में ली जा सकेगी, जिससे निर्यात बढऩे के साथ ही इसका उत्पादन करने वाले किसानों को भी फायदा होगा।

Jun 5, 2025 - 05:19
 0
राज्य के बाद केन्द्र सरकार ने भी नागौरी पान मैथी को किया मसाला बोर्ड की सूची में शामिल, जानिए क्या होगा फायदा
नागौर. नागौर जिले में बहुतायात से उगाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध ‘नागौरी पान मैथी’ को केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए मसाला बोर्ड की मसाला सूची में शामिल कर लिया है। अब तक भारत सरकार के मसाला बोर्ड की सूची में 52 मसाला फसलों थीं, अब 53वेंनम्बर पर हमारी नागौरी पान मैथी को इस श्रेणी में शामिल किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे विधिक रूप से नागौरी पान मैथी अब निर्यात एवं आयात में भारत की एपेडा एवं अन्य एजेंसियों के माध्यम से एचएसएस कोड जारी करके काम में ली जा सकेगी, जिससे निर्यात बढऩे के साथ ही इसका उत्पादन करने वाले किसानों को भी फायदा होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow