बहतूकला व गोविंदगढ़ थाने के 112 वाहनों की लेकेशन आवंटित स्थल के विपरीत
खेरली. क्षेत्र के बहतूकला एवं गोविंदगढ़ थाने पर 112 गाड़ियों की बड़ी विचित्र स्थिति है। लोगों की ओर से 112 वाहन पर सूचना देने के दौरान संबंधित थाने पर नहीं मिल कर दूसरे थाने पर पहुंच रही है। ऐसे में वाहन व पुलिस को मौके पर पहुंचने में जहां देरी होती है, वहीं समय पर कार्रवाई भी नहीं हो पा रही। यह विसंगति इसलिए पैदा हुई कि दोनों ही वाहन अपने-अपने लोकेशन पर मौजूद नहीं होते। दोनों वाहनों की लोकेशन विपरीत नजर आती है।

What's Your Reaction?






