सोहनपुर स्कूल में पांच कक्षों में से 3 क्षतिग्रस्त, कक्षाएं संचालित 8
मालाखेड़ा. शिक्षा विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग की उदासीनता सोहनपुर मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए दुर्घटना का कारण बन सकती है। इस विद्यालय में 8 कक्षाओं को बैठने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त जगह नहीं है। यहां हालात ये हैं कि 5 कक्षों में से तीन क्षतिग्रस्त है।कक्षा कक्षों की कमी के चलते प्राथमिक स्तर की कक्षा को अन्य कक्षा के साथ बैठाकर पढाने का प्रयास किया जा रहा है। इन तीन कक्षा कक्ष की छत से भी पानी टपकता है। दीवारों में दरारें हैं। जहां गार्डर लगी हुई है, वहां से भी बारिश का पानी कक्षा कक्ष में टपकता है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से अब तीन कक्षा कक्ष के ताला लगा दिया है।

What's Your Reaction?






