22 ग्राम पंचायतों के 165 से अधिक गांवों के लिए मात्र चार रोडवेज बसें, यातायात की नहीं सुविधा
राजगढ़. टहला तहसील क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों के 165 गांवों में आने-जाने के लिए केवल चार रोडवेज बसें ही संचालित हैं। ऐसे में लोगों यातायात की पर्याप्त सुविधा नहीं मिलने से रोष हैं।टहला क्षेत्र में यातायात के पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई दर्जन गांवों के ग्रामीणों को चार से पांच किलोमीटर तक पैदल चलकर वाहन पकडऩे पड़ रहे हैं। राजगढ़ क्षेत्र के कलेशान, भूलेरी, जामड़ोली आदि गांवों में यातायात की सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को टेम्पो, ई-रिक्शा या स्वयं के वाहन से यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों को कई घंटों के इंतजार के बाद जान जोखिम में डालकर ओवरलोड वाहनों में यात्रा करनी पड़ रही हैं।

What's Your Reaction?






