शिक्षा विभाग के रात्रि विश्राम के आदेश फेल, अधिकारी नहीं कर रहे अमल
नौगांवा. राज्य सरकार की ओर से पंचायत शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) एवं उच्च शिक्षा विभागीय अधिकारियों को गांवों में रात्रि विश्राम करने जारी किए आदेश फेल होते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि अधिकारी इन पर अमल नहीं कर रहे। शिक्षा अधिकारियों की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं अधिकारियों के दिलचस्पी नहीं दिखाए जाने से विभागीय आदेशों पर अमल नहीं हो पा रहा है।

What's Your Reaction?






