चार कमरे व चार शिक्षकों के भरोसे प्रतापगढ़ संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय
प्रतापगढ़. कस्बे के मुख्य बाजार में संचालित संस्कृत विभाग के 12वीं तक के विद्यालय में मात्र चार कमरे व चार शिक्षक होने से छात्रों व अभिभावकों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन शिक्षकों की व अन्य संसाधनों की कमी बड़ी चुनौती बनी हुई है।यहां संस्कृत विद्यालय में चार शिक्षक सभी विषयों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त नहीं है। विद्यालय में कक्षा 10वीं तक अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिंदी, संस्कृत व सामान्य विज्ञान जैसे विषयों को चार शिक्षक में बांटना मुश्किल होता है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही हैं। शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता।

What's Your Reaction?






