राजनांदगांव-अंतागढ़ स्टेट हाइवे पर खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों ने दो घंटे तक किया चक्काजाम
Road blockade : खराब सड़क व पंचायत के आश्रित गांव से परेशान सात गांवों के ग्रामीणों ने राजनांदगांव-अंतागढ़ स्टेट हाइवे पर सोमवार को टटेंगा मोड़ के पास दो घंटे चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की स्वीकृत के बाद भी पुनर्निर्माण नहीं किया जा रहा है। चक्काजाम जाम की खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जनवरी से सड़क की राशि स्वीकृत कराकर कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया, इसके बाद चक्काजाम जाम स्थगित किया गया।

What's Your Reaction?






