अबोहर में नशा तस्करी का भंडाफोड़:महिला से 100 नशीली गोलियां बरामद, युवक से 69 बोतल अवैध शराब जब्त
फाजिल्का जिले के अबोहर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। सिटी वन थाने की पुलिस ने सीड फॉर्म पक्का के पास से अजय कुमार उर्फ राजा को 69 बोतल अवैध शराब के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस वहीं दूसरे मामले में चौकी सीड फॉर्म की पुलिस ने ग्रेन मार्केट के पास से प्रियंका नामक महिला को 100 नशीली गोलियों के साथ पकड़ा। बरामद की गई गोलियां 325 एमजी की हैं। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। युवक का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड थाना प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि प्रियंका पर पहला मामला दर्ज हुआ है। वहीं अजय कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है और उस पर एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।

What's Your Reaction?






