ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी का पहला गुजरात दौरा:26 मई को वडोदरा, भुज और अहमदाबाद में रोड शो, रूट पर ब्रह्मोस-राफेल की झांकी रखी जाएगी
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PM नरेन्द्र मोदी पहली बार 26 मई को गुजरात आ रहे हैं। मोदी सुबह 10 बजे वडोदरा, दोपहर 2 बजे भुज और शाम 6.30 बजे अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। रोड शो की तैयारियां जोरों पर हैं। अहमदाबाद में रोड शो के रुट पर तिंरगा, ब्रम्होस मिसाइल और राफेल फाइटर प्लेन की झांकी भी रखी जाएगी। यहां रोड शो में 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। पीएम मोदी का रोड शो 26 मई (सोमवार) को शाम 6:30 बजे से एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक होगा। रोड शो के कारण डफनाला सर्किल से इंदिरा ब्रिज तक सड़क शाम 4 बजे से वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगी। केवल रोड शो में भाग लेने वाले और हवाई अड्डे जाने वाले लोगों को ही सड़क से प्रवेश की अनुमति होगी। पुलिस ने हवाईअड्डे जाने वाले लोगों से निर्धारित समय से दो घंटे पहले निकलने की अपील की है। कोई भी यात्री पुलिस को टिकट दिखाकर हवाई अड्डे जा सकता है। सुभाष ब्रिज से तपोवन सर्किल होते हुए गांधीनगर जा सकेंगे अहमदाबाद से गांधीनगर रोजाना आने-जाने वालों को सुभाष ब्रिज से तपोवन सर्किल होते हुए गांधीनगर जाना होगा या फिर डफनाला, रामेश्वर, मेमको, नरोदा पाटिया और चिलोदा सर्किल होते हुए गांधीनगर जा सकते हैं। इंदिरा ब्रिज से एयरपोर्ट सर्किल से सरदारनगर रोड होते हुए एयरपोर्ट जाना होगा। रोड शो में आने वाले लोगों को शाम पांच बजे तक पहुंचना होगा। दोपहर 1 बजे के बाद सभी सड़कें, जिनमें सड़कें और सर्विस रोड भी शामिल हैं, नो पार्किंग जोन होंगी। 800 बसों में लोगों को लाएंगे रोड में लोगों को लाने के लिए 800 बसों की व्यवस्था की गई है। शाम 6.30 बजे अहमदाबाद में हवाई अड्डे से इंदिरा ब्रिज तक रोड शो होगा। पूरे मार्ग पर तिरंगा फहराया जाएगा। ब्रह्मोस मिसाइलों और राफेल विमानों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। पूरे मार्ग पर देशभक्ति के गीत बजाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर 19 छोटे-बड़े मंच बनाए जाएंगे। लोग हाथों में बैनर लेकर मौजूद रहेंगे। इस रोड शो में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग शामिल होंगे। सैनिकों के परिवार और पूर्व सैनिकों के परिवार भी रोड शो में मौजूद रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए पूरे अहमदाबाद में बैनर और होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। भाजपा ने हर वार्ड से 100 से 150 लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। वडोदरा में सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियां शुरू वडोदरा में भी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुराने एयरपोर्ट से लेकर एयरफोर्स गेट तक पीएम का रोड शो होगा रुट पर पेड़ों की छंटाई हो रही है। बिजली कंपनी तारों की मरम्मत कर रही है। पुराने हवाई अड्डे के आसपास प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों की आवाजाही शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए फुटपाथों की रंगाई की जा रही है, सड़कों की मरम्मत की जा रही है और रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। हवाई अड्डे की इमारत का भी रंग-रोगन किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर कड़ी पुलिस सुरक्षा देखी जा रही है, वहीं एसपीजी और पुलिस कमिश्नर ने भी वडोदरा एयरपोर्ट का दौरा किया है। भुज में मांग में सिंदूर लगाई दस हजार महिलाएं स्वागत करेंगी दोपहर दो बजे भुज में प्रधानमंत्री के रोड शो और जनसभा की तैयारियां जोरों पर हैं। मोदी भुज एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे, जिसमें करीब 10 हजार महिलाएं भगवा साड़ी पहनकर और सिर पर सिंदूर लगाकर पीएम मोदी का स्वागत करेंगी। इस अवसर पर पीएम मोदी कच्छ में 52 हजार करोड़ रुपए की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास और ई-लोकार्पण करेंगे। भुज में जुबली सर्किल से लेकर विधानसभा भवन तक कॉलेज रोड पर सफाई शुरू हो गई है। फुटपाथों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा रहा है। इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली शहर की सभी सड़कों पर सफाई का काम चल रहा है। मिर्जापुर हाईवे के पास टाइम स्क्वायर परिसर के सामने एक लाख से अधिक लोगों की क्षमता वाले पांच विशालकाय वाटरप्रूफ गुंबद बनाए जा रहे हैं, जहां करीब एक हजार मजदूर लगे हैं। मंच के सामने बैठने की जगह के 500 मीटर क्षेत्र में एक विशेष लकड़ी के फ्रेम वाले फर्श का निर्माण किया जा रहा है। फर्श का काम पूरा होने के बाद पूरे सभागार में कालीन बिछाए जाएंगे। यातायात को नियंत्रित करने के लिए बैठक स्थल के पास से गुजरने वाले राजमार्ग पर पहले ही बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। रोड शो हवाई अड्डे से प्रिंस रेजीडेंसी तक डेढ़ किलोमीटर के मार्ग पर होगा। इसके बाद जनसभा होगी।

What's Your Reaction?






