कपूरथला में युवक ने किया सुसाइड:लिव-इन रिलेशन में रह रहा था, विवाहिता समेत 6 लोगों के खिलाफ केस

कपूरथला जिले के गांव हमीरा के पास एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना सुभानपुर पुलिस ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई है। महिला पहले से विवाहित थी जानकारी के अनुसार मृतक हरप्रीत सिंह के भाई कुलदीप सिंह ने बताया कि उनके भाई का रिश्तेदारी में एक विवाहित महिला कुलवंत कौर से प्रेम संबंध था। कुलवंत कौर गांव फतूढींगा में विवाहित थी। दोनों गांव हमीरा में किराए के मकान में लिव-इन में रह रहे थे। दूर रहने की मिली थी धमकी कुलदीप के अनुसार जब कुलवंत कौर के पति को इस बारे में पता चला, तो वह हमीरा आया। उसने हरप्रीत को कुलवंत कौर से दूर रहने की धमकी दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। हरप्रीत ने आत्महत्या से कुछ दिन पहले यह बात अपने भाई को बताई थी। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस थाना सुभानपुर के एसएचओ अमनदीप नाहर ने बताया कि मामले में कुलवंत कौर, मनजीत कौर उर्फ भोली, जोगा सिंह, मीतू कौर, कुलवंत सिंह और प्रवीण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Jun 1, 2025 - 01:03
 0
कपूरथला में युवक ने किया सुसाइड:लिव-इन रिलेशन में रह रहा था, विवाहिता समेत 6 लोगों के खिलाफ केस
कपूरथला जिले के गांव हमीरा के पास एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना सुभानपुर पुलिस ने मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई है। महिला पहले से विवाहित थी जानकारी के अनुसार मृतक हरप्रीत सिंह के भाई कुलदीप सिंह ने बताया कि उनके भाई का रिश्तेदारी में एक विवाहित महिला कुलवंत कौर से प्रेम संबंध था। कुलवंत कौर गांव फतूढींगा में विवाहित थी। दोनों गांव हमीरा में किराए के मकान में लिव-इन में रह रहे थे। दूर रहने की मिली थी धमकी कुलदीप के अनुसार जब कुलवंत कौर के पति को इस बारे में पता चला, तो वह हमीरा आया। उसने हरप्रीत को कुलवंत कौर से दूर रहने की धमकी दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। हरप्रीत ने आत्महत्या से कुछ दिन पहले यह बात अपने भाई को बताई थी। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस थाना सुभानपुर के एसएचओ अमनदीप नाहर ने बताया कि मामले में कुलवंत कौर, मनजीत कौर उर्फ भोली, जोगा सिंह, मीतू कौर, कुलवंत सिंह और प्रवीण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow