फाजिल्का में पाक बॉर्डर से मिला ग्लॉक पिस्टल:खाली मैगजीन भी बरामद, बीएसएफ ने किया जब्त, चलाया गया सर्च ऑपरेशन

फाजिल्का में जलालाबाद के भारत- पाकिस्तान सरहदी क्षेत्र के एनएस वाला इलाके में खेतों से एक पिस्तौल और खाली मैगजीन मिला है l बीएसएफ ने कब्जे में लेकर जा शुरू कर दी है l हालांकि मौके पर पुलिस को बुलाया गया है l जिनके द्वारा इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है l जानकारी के अनुसार, भारत-पाकिस्तान सरहदी क्षेत्र की बीओपी एनएस वाला के नजदीक खेतों से एक ग्लॉक पिस्तटल और खाली मैगजीन मिला है l जिसकी सूचना बीएसएफ अधिकारियों को दी गई l हालांकि बीएसएफ ने मौके पर पहुंच उसे अपने कब्जे में ले लिया और जिसे अब सदर थाना जलालाबाद पुलिस के हवाले किया जा रहा है l चलाया गया सर्च ऑपरेशन हालांकि पुलिस को मौके पर बुलाया गया और इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है l जलालाबाद के डीएसपी जितेंद्र सिंह गिल ने बताया कि बीएसएफ के द्वारा मामला उन्हें हैंडओवर करने के बाद उनके द्वारा इसमें जांच पड़ताल की जाएगी और तफ्तीश की जाएगी कि यह पिस्टल कहां से और कैसे यहां पहुंचा l

Jun 1, 2025 - 01:02
 0
फाजिल्का में पाक बॉर्डर से मिला ग्लॉक पिस्टल:खाली मैगजीन भी बरामद, बीएसएफ ने किया जब्त, चलाया गया सर्च ऑपरेशन
फाजिल्का में जलालाबाद के भारत- पाकिस्तान सरहदी क्षेत्र के एनएस वाला इलाके में खेतों से एक पिस्तौल और खाली मैगजीन मिला है l बीएसएफ ने कब्जे में लेकर जा शुरू कर दी है l हालांकि मौके पर पुलिस को बुलाया गया है l जिनके द्वारा इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है l जानकारी के अनुसार, भारत-पाकिस्तान सरहदी क्षेत्र की बीओपी एनएस वाला के नजदीक खेतों से एक ग्लॉक पिस्तटल और खाली मैगजीन मिला है l जिसकी सूचना बीएसएफ अधिकारियों को दी गई l हालांकि बीएसएफ ने मौके पर पहुंच उसे अपने कब्जे में ले लिया और जिसे अब सदर थाना जलालाबाद पुलिस के हवाले किया जा रहा है l चलाया गया सर्च ऑपरेशन हालांकि पुलिस को मौके पर बुलाया गया और इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है l जलालाबाद के डीएसपी जितेंद्र सिंह गिल ने बताया कि बीएसएफ के द्वारा मामला उन्हें हैंडओवर करने के बाद उनके द्वारा इसमें जांच पड़ताल की जाएगी और तफ्तीश की जाएगी कि यह पिस्टल कहां से और कैसे यहां पहुंचा l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow